Legend 90 League : शिखर धवन फ्लॉप, मिथुन ने 6 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को दिलाई जीत

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 06:09 PM (IST)

खेल डैस्क : लीजेंड 90 लीग 2025 में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स बनाम दिल्ली रॉयल्स मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ जिसमें धवन की कप्तानी वाली दिल्ली टीम को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। दिल्ली की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में थी जोकि ओपनिंग पर आकर असफल रहे। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए जिसका पीछा छत्तीसगढ़ टीम ने 14.4 ओवर में कर लिया। अभिमन्यु मिथुन ने अंतिम ओवर में छक्का, चौका, छक्का लगाकर मैच को शानदार तरीके से समाप्त किया। 


दिल्ली रॉयल्स : 172/7 (15 ओवर)

दिल्ली की शुरूआत खराब रही। शरद लुंबा 0 तो शिखर धवन 6 रन बनाकर आऊट हो गए। दनुष्का गुनाथिलका क्रीज पर आए और उन्होंने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए। उन्होंन 33 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। वहीं, एंजेलो परेरा ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाए। रोस टेलर ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन बनाए। पुनीत ने 7 गेंदों पर 11 तो जेरोम टेलर ने 6 गेंदों पर 10 रन बनाए। सिद्धार्थ कौल ने 40 रन देकर 2 तो कलीम खान ने 27 रन देकर 2 विकेट लीं। 

View this post on Instagram

A post shared by LEGEND 90 (@_legends90)

 

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स : 174/5 (14.4 ओवर)

छत्तीसगढ़ की शुरूआत भी खराब रही। विशाली 6 तो मार्टिन गुप्टिल 16 रन ही बना पाए। मध्यक्रम में गुरकीरत सिंह मान (64 रन) और पवन नेगी (51 रन) ने पारी को संभाला। मान ने जहां 35 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए तो वहीं, पवन नेगी ने 25 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। अंत में अभिमन्यू मिथुन छत्तीसगढ़ को जीत दिलाने के मुख्य कारक रहे। उन्होंने 6 गेंदों पर ही 21 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स:
संभावित रूप से मार्टिन गुप्टिल, सुरेश रैना (कप्तान), अंबाती रायुडू, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, गुरकीरत सिंह मान, पवन नेगी, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), अमित मिश्रा, अभिमन्यु मिथुन, सिद्धार्थ कौल।
दिल्ली रॉयल्स: शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, दनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो परेरा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), बिपुल शर्मा, जेरोम टेलर, परविंदर अवाना।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News