सीए के साथ लीमैन को नई कोचिंग भूमिका मिली

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:31 PM (IST)

मेलबर्न : गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण आस्ट्रेलिया के कोच पद से इस्तीफा देने को बाध्य हुए डेरेन लीमैन अब यहां राष्ट्रीय परफोर्मेंस कार्यक्रम के तहत युवा प्रतिभा को निखारने का काम करेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने आज यह जानकारी दी। इस नई भूमिका में लीमैन क्रिकेट आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय परफोर्मेंस कार्यक्रम के मुख्य कोच ट्राय कूली के अंतर्गत काम करेंगे। 

राष्ट्रीय टीम का प्रभार संभालने से पहले ब्रिसबेन में राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र के साथ काम करने वाले लीमैन कूली , रेयान हैरिस और क्रिस रोजर्स के साथ मिलकर राष्ट्रीय परफोर्मेंस टीम ( एनपीएस ) के विकास पर नजर रखेंगे। लीमैन को 2019 तक आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था लेकिन मार्च में केपटाउन में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण उन्हें कार्यकाल के बीच में ही पद छोडऩे को बाध्य होना पड़ा। उन्होंने हालांकि इस मामले में क्लीनचिट दी गई थी। सीए के अनुसार लीमैन अक्तूबर तक अपने नये पद पर काम करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News