लियोन लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियन्स लीग फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 12:17 PM (IST)

सैन सेबिस्टियन: लियोन ने वेंडी रेनार्ड के 67वें मिनट में हेडर से किये गये गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से हराकर लगातार पांचवीं बार महिला चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

लियोन रविवार को वोल्फसबर्ग के खिलाफ लगातार पांचवां खिताब जीतने की कवायद में मैदान पर उतरेगा। वोल्फसगर्ब ने मंगलवार को एक अन्य सेमीफाइनल में बार्सिलोना को हराया था। दोनों टीमों को आखिर में दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। पीएसजी की ग्रेस गेयोरो को 66वें जबकि लियोन की निकिता पैरिस को 75वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News