प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ियों पर गिरी आसमानी बिजली, 2 युवा क्रिकेटरों की मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 06:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बांग्लादेश के गाजीपुर स्‍टेडियम में खेले जा रहे एक मैच के दौरान आसमानी बिजली गिरने से दो युवा क्रिकेटरों मोहम्‍मद नदीम और मिजानपुर की मौत हो गई है। इस घटना के बाद खेल जगत में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक खिलाड़ियों की उम्र 16 वर्ष थी और ट्रायल की तैयारी कर रहे थे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान में प्रैक्टिस चल रही थी कि अचानक मौसम खराब हो गया जिसके बाद ट्रेनिंग रोक दी गई। इसके बाद दो क्रिकेटर मोहम्‍मद नदीम और मिजानपुर फुटबॉल खेलने लगे और अचानक आसमानी बिजली उन पर गिर गई। मैदान में आसमानी बिजली गिरने से तीन लड़के मैदान पर गिर गए। बाकी के खिलाड़ी दौड़कर आए और उन्‍हें पास के अस्‍पताल में ले गए, जहां बाद दो खिलाड़ियों की मौत हो गई। 

स्‍थानीय क्रिकेट कोच ने दोनों युवा क्रिकेटरों की मौत पर शौक व्यक्त किया और कहा, वे शानदार खिलाड़ी थे और एक टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्‍की करने के लिए ट्रायल के लिए तैयारी कर रहे थे। गौर हो कि मई 2016 में एक ही दिन में आसमानी बिजली गिरने से 82 लोगों की मौत होने के बाद अथॉरिटीज ने इसे प्राकृतिक आपदा घोषित कर दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News