''करुण नायर तीसरे नंबर के खिलाड़ी नहीं हैं'', लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट से पहले बोले मांजरेकर

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 02:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : करुण नायर ने बड़े उत्साह के साथ भारतीय टीम में वापसी की थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक उनका बल्ला नहीं चला है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने करुण को तीन नम्बर का खिलाड़ी मानने से इंकार किया है। भारत ने दूसरे टेस्ट में 336 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 से बराबरी की है। 

मांजरेकर ने कहा, 'पिछले मैच में कुछ बेहद दिलचस्प चयन हुए थे जिनसे मैं सहमत नहीं था। आखिरकार, एक जीत उन फैसलों पर पर्दा डाल सकती है। मुझे लगा था कि सिर्फ एक मैच के बाद साई सुदर्शन को टीम से बाहर कर दिया जाएगा, क्योंकि वह एक युवा खिलाड़ी हैं और हम भविष्य के लिए उन पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने दूसरी पारी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मैं उनके साथ रहना चाहता हूं, लेकिन यह टीम प्रबंधन थोड़ा अलग है और वे माहौल के अनुसार बदलाव करने से नहीं डरते।' 

मांजरेकर ने साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर खिलाने की वकालत की और साथ ही करुण नायर की इस जगह पर उपयुक्तता पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'मैं साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर देखना चाहूंगा। मेरी नजर में करुण नायर तीसरे नंबर के खिलाड़ी नहीं हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर सभी बड़े शतक लगा रहे हैं, तो उन्हें एक टेस्ट के बाद बाहर करना अनुचित है। मुझे लगता है कि साई भी इस मौके के हकदार हैं।' मांजरेकर ने करुण नायर के चयन और टीम में वापसी के भावनात्मक संदर्भ का हवाला देते हुए उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूँ कि करुण नायर को उनके चयन और वापसी की कहानी के कारण एक और मौका मिले।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News