लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज – रूस के डेनियल डुबोव और चीन के डिंग लीरेन भी पहुंचे सेमी फ़ाइनल

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 11:50 PM (IST)

न्यूबुर्ग ,स्कॉटलैंड ( निकलेश जैन _लिंडोरस एबी रैपिड चैलेंज शतरंज में आज सेमी फाइनल के चारों नाम तय हो गए है और आज खेले गए निर्णायक मिनी मैच में रूस के डेनियल डुबोव नें एक बार फिर ऑनलाइन फटाफट शतरंज में अपनी महारत साबित करते हुए पूर्व विश्व चैम्पियन चैलेंजर सेरगी कार्याकिन को 3-0 से पराजित करते ओवरऑल 2-1 के स्कोर से क्वाटर फ़ाइनल जीतकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली ।

कार्याकिन के खिलाफ पहले ही मुक़ाबले से उन्होने शानदार खेल दिखाया आज सफ़ेद मोहरो से शुरुआत करते हुए क्यूजीडी ओपनिंग मे राजा की ओर आक्रमण से मात्र 31 चालों मे पहला मुक़ाबला जीत लिया । दूसरे मुक़ाबले मे काले  मोहरो से खेलते हुए उन्होने सेरगी को चौंकाने की कोशिश की पर सेरगी नें शानदार खेल दिखाते हुए खेल मेन बेहद मजबूत बढ़त बना ली पर जब ऐसा लग रहा था की अब कुछ की चालों मे सेरगी जीत जाएँगे उन्होने अपना हाथी मुफ्त मे पिटवा दिया और एक हारी बाजी जीतकर डुबोव 2-0 से आगे हो गए । तीसरे मुक़ाबले मे कार्याकिन को हर हाल मे जीतना था पर ऐसा लगा की वह पिछले मैच की हार को भुला नहीं पाये और काले मोहरो से केटलन ओपेनिंग के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर सके और यह मैच भी हारकर 3-0 से ना सिर्फ यह मिनी मैच हारे बल्कि सब मिलाकर 2-1 के स्कोर से क्वाटर फ़ाइनल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए 

वहीं दूसरे क्वाटर फ़ाइनल में चीन के दोनों दिग्गजों डिंग लीरेन और यू यांगी के बीच एक बार फिर चार मुकाबलों के बाद स्कोर 2-2 था और फिर उनके बीच खेला गया अरमागोदेंन का मुक़ाबला भी ड्रॉ रहा और चूकि अंतिम टाईब्रेक में डिंग काले मोहरो से खेल रहे थे वह क्वाटर फ़ाइनल 2-1 से जीतकर सेमी फ़ाइनल में पहुँच गए और अब रूस के डेनियल डुबोव चीन के डिंग लीरेन से सेमी फ़ाइनल में मुक़ाबला खेलेंगे और इनमें से किसी एक का अब फ़ाइनल में पहुँचना तय है । 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News