फीडे कैंडीडेट्स शतरंज : Round 12 : अबासोव को हराकर गुकेश फिर से सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 02:44 PM (IST)

टोरंटो,कनाडा ( निकलेश जैन ) फीडे कैंडिडैट शतरंज का विजेता कौन बनेगा अब यह जानने के लिए दो राउंड  का इंतजार और शेष रह गया है और भारत के 17 वर्षीय डी गुकेश इस खिताब की दौड़ में फिलहाल सबसे मजबूत दावेदार में से एक नजर आ रहे है । डी गुकेश नें 12वें राउंड में अजरबैजान के निजत अबासोव को एक बेहतरीन मुक़ाबले में पराजित करते हुए 7.5 अंको के साथ एक बार फिर सयुंक्त बढ़त में खुद को शामिल कर लिया है, गुकेश के अलावा पूर्व कैंडिडैट विजेता रूस के यान नेपोमनिशी और यूएसए के हिकारु नाकामुरा भी 7.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । गुकेश नें अबासोव पर काले मोहरो से निमजो इंडियन ओपनिंग में 57 चालों में जीत दर्ज की । वहीं सबसे आगे चल रहे नेपोमनिशी को भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें ड्रॉ पर रोका तो हिकारु नाकामुरा नें फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को मात दी । एक अन्य मुक़ाबले में भारत के विदित गुजराती को यूएसए के टॉप सीड फबियानों करूआना से पराजय का सामना करना पड़ा और इस परिणाम से जहां करूआना 7 अंको के साथ ख़िताबी दौड़ में बने हुए है तो विदित की कैंडिडैट विजेता बनने की संभावना समाप्त हो गयी है ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News