विश्व कप 2026 तक अर्जेन्टीना के कोच बने रहेंगे लियोनल स्कालोनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 28, 2022 - 05:30 PM (IST)

हैरिसन : लियोनल स्कालोनी 2026 विश्व कप तक अर्जेन्टीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच बने रहेंगे। अर्जेन्टीना फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष चिक्वी तापिया ने इस साल के विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के अंतिम अभ्यास मैच में जमैका के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद यह घोषणा की। तापिया ने कहा कि हम राष्ट्रीय टीम से जुड़ी समग्र योजनाओं पर दांव लगाना जारी रखेंगे।

 

विश्व कप 2018 के प्री क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के खिलाफ अर्जेन्टीना की हार के बाद 44 साल के स्कालोनी ने जॉर्ज सैमपाओली की जगह ली थी। अर्जेन्टीना ने पिछले साल कोपा अमरीका का खिताब जीता जो 1993 में कोपा अमरीका के बाद उसका पहला बड़ा खिताब है। 2 जुलाई 2019 को कोपा अमरीका में ब्राजील के खिलाफ हार के बाद से अर्जेन्टीना 35 मैच से अजेय है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News