लिवरपूल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 7-0 से हराया
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 07:21 PM (IST)
लिवरपूल : लिवरपूल ने प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में मैनचेस्टर युनाइटेड को 7-0 से हराया जो पिछले 90 साल में उसकी सबसे खराब हार रही। इससे पहले 1931 में उसे वोल्वेरम्पटन ने इसी अंतर से हराया था।
वहीं लिवरपूल की युनाइटेड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले उसने सबसे बड़ी जीत 1895 में दर्ज की थी जब युनाइटेड को 7-1 से हराया था। अब 20 बार की चैम्पियन युनाइटेड तीसरे स्थान पर है और शीर्ष पर काबिज आर्सनल से 14 अंक पीछे है।
चौथे स्थान पर टोटेनहम के युनाइटेड से तीन ही अंक कम है। लिवरपूल के लिए कोडी गाकपो, डारविन नुनेज और मोहम्मद सालाह ने 2-2 गोल किए जबकि राबर्टो फर्मिनो ने एक गोल दागा।