लीवरपूल ने विश्व कप क्वालीफायर के लिए सालाह को रिलीज करने से इनकार किया

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 09:43 PM (IST)

काहिरा : लीवरपूल ने कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी पाबंदियों के कारण मोहम्मद सालाह को मिस्र के आगामी विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के लिए रिलीज करने से इनकार कर दिया। देश के फुटबॉल संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी। मिस्र यात्रा करने वालों के लिए ब्रिटेन की लाल सूची में हैं जिसके कारण सालाह को काहिरा से लौटने पर पृथकवास से गुजरना होगा और दो प्रीमियर लीग मैचों में नहीं खेल पाएंगे। मिस्र को दो सितंबर को काहिरा में अंगोला से भिड़ना है जबकि टीम तीन दिन बाद फ्रांसविले में गेबोन से भिड़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News