टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ी, पिंडली की चोट से जूझ रहा तेज गेंदबाज

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 06:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के लिए चिंता की खबर सामने आई है। टीम के सबसे तेज़ और अनुभवी गेंदबाज़ों में शामिल लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं और समय के खिलाफ उनकी रेस जारी है। ILT20 के दौरान लगी इस चोट ने न सिर्फ उनकी फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट योजनाओं को पटरी से उतार दिया, बल्कि भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। चयनकर्ता अब उनके विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। 

ILT20 में चोट, अधूरा रहा स्पेल 

दिसंबर में दुबई में खेले गए ILT20 मुकाबले के दौरान लॉकी फर्ग्यूसन को बड़ा झटका लगा। MI एमिरेट्स के खिलाफ डेजर्ट वाइपर्स की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ तीन गेंदें ही फेंकी थीं कि पिंडली में तेज़ दर्द के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। शुरुआती जांच में चोट गंभीर पाई गई, जिसके चलते उन्हें पूरे ILT20 सीज़न से बाहर होना पड़ा। यही नहीं, इसके बाद उनकी बिग बैश लीग में वापसी की उम्मीद भी खत्म हो गई।

फ्रेंचाइजी टीमों ने किए त्वरित बदलाव

फर्ग्यूसन के बाहर होते ही डेजर्ट वाइपर्स ने तुरंत पाकिस्तान के स्पिनर उस्मान तारिक को टीम में शामिल किया और सैम कुरेन ने कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभाली। वहीं, बिग बैश लीग में सिडनी थंडर को भी बड़ा फैसला लेना पड़ा। फर्ग्यूसन की अनुपलब्धता की पुष्टि होते ही थंडर ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर डेविड विली को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साइन कर लिया।

सिडनी थंडर की निराशा

सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने फर्ग्यूसन के बाहर होने पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि लॉकी सिर्फ 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ नहीं हैं, बल्कि टीम के माहौल में भी उनका योगदान अहम रहा है। उनके अनुभव और व्यक्तित्व की कमी टीम को खलेगी, लेकिन सभी की प्राथमिकता अब उनका समय पर फिट होना है।

न्यूजीलैंड चयनकर्ताओं की बढ़ी चिंता

34 वर्षीय फर्ग्यूसन नवंबर 2024 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। वह पहले भी हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी चोट चयनकर्ताओं के लिए बड़ी चुनौती बन गई है, खासकर तब जब विल ओ’रूर्के भी पीठ की चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं।

संभावित विकल्पों पर नजर

तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कमी को देखते हुए चयनकर्ता अन्य विकल्पों पर ध्यान दे रहे हैं। काइल जैमीसन ने हाल ही में सुपर स्मैश में कैंटरबरी के लिए खेलते हुए अपनी फिटनेस दिखाई है, जबकि मैट फिशर चोट से उबरकर नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए वापसी कर चुके हैं। इन खिलाड़ियों के वर्कलोड और रिकवरी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News