उमरान मलिक से आगे निकले लॉकी फर्ग्यूसन, फैंकी IPL फाइनल में सबसे तेज गेंद

punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 09:41 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान सीजन की सबसे तेज गेंद फैंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 152.95  किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फैंककर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लेकिन लॉकी ने एक बार फिर से तेजतर्रार गेंदबाजी कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। देखें रिकॉर्ड- 

सीजन की सबसे तेज गेंद
153.63 लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता
152.95 उमरान मलिक, हैदराबाद
152.75 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता
152.74 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता
152.35 लॉकी फग्र्यूसन, कोलकाता

Sports

मैच की यह खबरें भी पढ़ें-

फाफ डु प्लेसिस ने छोड़ा केएल राहुल को पीछे, रुतुराज के साथ मिल बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड

रुतुराज गायकवाड़ ने जीती ऑरेंज कैप, जानें किस टीम के खिलाफ कितने रन बनाए

धोनी ने आईपीएल फाइनल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

आई.पी.एल. इतिहास की सबसे तेज गेंद
157.7 किमी. प्रति घंटा : शॉन टैट
156.2 किमी. प्रति घंटा : एनरिक नोत्र्जे
154.8 किमी. प्रति घंटा : एनरिक नोत्र्जे
154.4 किमी. प्रति घंटा : डेल स्टेन
154.2 किमी. प्रति घंटा : कागिसो रबाडा

Sports

उमरान मलिक

लॉकी फर्ग्यूसन ने सीजन के दौरान सिर्फ 8 मैचों में हिस्सा लिया जिसमें वह 13 विकेट निकालने में सफल रहे। उनकी इकोनमी 7.46 तो औसत 17 केआसपास रही। लॉकी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 रहा। लेकिन पूरे सीजन के दौरान उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौकाए रखा। सीजन की टॉप 10 तेज गेंदों में छह पायदान पर लॉकी का नाम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News