Lanka Premier League 2023 : चलते मैच में घुसा सांप, अंपायर ने ऐसे बाहर भगाया, देखें वीडियो
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 08:18 PM (IST)

खेल डैस्क : दांबुला जाइंट्स और गॉल ग्लेडियेटर्स के बीच क्रिकेट मैच के दौरान एक सांप मैदान पर घुस गया जिसके चलते मैच को कुछ समय के लिए रोक देना पड़ा। उक्त घटना लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के दौरान हुआ। प्रीमियर लीग प्रबंधन ने सोशल साइट्स पर घटनाक्रम की एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें मैदानी अंपायर सांप को बाहर करता हुआ नजर आ रहा है। सांप की लंबाई करीब 8 फीट थी। देखें वीडियो-
Hello, stranger. Where is your accreditation card? 🐍
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) July 31, 2023
Even the Sri Lankan wildlife can't resist the action at the LPL! 🏏#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/R9Fa5k1D3p
मैच की बात करें तो गॉल टाइटंस ने पहले खेलकर 180 रन बनाए थे। भानुका राजपक्षे ने 34 गेंदों में 48 रन बनाए थे। जबकि ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और कप्तान दासुन शनाका ने 23 और 42 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला ऑरा ने धनंजय डिसिल्वा के 43, कुशल परेरा के 40, एलेक्स रोस के 39 रनों की बदौलत 180 रन बनाकर मैच टाई कर लिया।
सुपर ओवर में गॉल ग्लेडियेटर्स को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ दो गेंदों में पूरा कर लिया। भानुका राजपक्षे ने दो गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर ग्लेडियेटर्स को जीत दिलाई। दासुन शनाका को उनकी शानदार बल्लेबाजी और खेल की दूसरी पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Full of suspense and excitement, T20 like it should be! The Titans take the game away in the Super Over.#LPL #LiveTheAction pic.twitter.com/pYtlsiE5nX
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) July 31, 2023
मैच बाबत कुसल मेंडिस ने कहा कि यह बहुत अच्छा खेल था। हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। हम अगले कुछ मैचों में इसे बेहतर कर सकते हैं। आखिरी तीन ओवरों में हमने ज्यादा रन दिए। पहले 6 ओवर में मेरी और अविष्का की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।
वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच बने दासुन शनाका ने कहा कि हमने जिस तरह से खेला उसे देखकर वास्तव में खुशी हुई। हम गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। गेंदबाजी में थोड़ा सुधार करने की जरूरत है. बल्लेबाजी शीर्ष स्तर की रही।
Some action clicks from the RPICS!#LPL2023 #LiveTheAction pic.twitter.com/tdmNsXMqT3
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20) July 31, 2023
बता दें कि पिछले साल ग्वाटेमाला फुटबॉल में इसी तरह की घटना हुई थी। फरवरी 2022 में नुएवा कॉन्सेप्सिओन और म्यूनिसिपल के बीच प्रथम श्रेणी मैच खेला जा रहा था जोकि 1.5 मीटर लंबे सांप के पिच पर आने के बाद रोक दिया गया।