एलपीएल 2023 : कैमरामैन की ओर लपका सांप, भागकर बचाई जान, Video
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 10:19 PM (IST)

खेल डैस्क : लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) के दौरान मैदान पर सांप दिखने की घटना एक बार फिर हुई है। आर प्रेमदासा स्टेडियम में बी-लव कैंडी और जाफना किंग्स के बीच मैच के दौरान एक बार फिर सांप देखने को मिला। इससे पहले गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भी सांप दिखा था।
दोनों मैचों में कुछ समय के लिए विघ्न पड़ा था। इस बार बी-लव कैंडी (B Love Kandy) और जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के बीच मैच के दौरान सांप कैमरामैन के पास पहुंच गया। कैमरामैन ने जब इसे देखा तो तुरंत वहां से हटकर उसने अपनी जान बचाई। यह घटना दूसरी पारी के दौरान घटी, जब कैंडी टीम मैदान में थी।
All these snakes showing up in anticipation of a Naagin dance celebration? 🐍 #LPL2023 #LPLOnFanCode pic.twitter.com/quKUACGr9u
— FanCode (@FanCode) August 13, 2023
तेज गेंदबाज इसुरु उदाना अपना गेंदबाजी स्पेल पूरा करने के बाद आउटफील्ड के पास थे। घटना को कैद करने वाले एक वीडियो में, सांप को जमीन पर रेंगते हुए देखा जा सकता है, और उदाना अनजाने में उसके काफी करीब दिख रहे थे। सांप को देखकर वह चौंक गया और खुद को उससे दूर करने के लिए तेजी से किनारे की ओर चला गया।