सिक्सर से चोटिल हुए फैन से LSG स्टार निकोल्स पूरन ने की मुलाकात, दिया यह खास गिफ्ट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 08:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने खतरनाक छक्के से घायल हुए प्रशंसक से मुलाकात की।
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ LSG मैच के दौरान पूरन का जोरदार छक्का नबील के सिर पर लगा था जिसके बाद वह घायल हो गए थे। इसके बाद वह उपचार के बाद लखनऊ की जीत का जश्न मनाने फिर से मैदान में आ गए थे। पूरन ने उक्त व्यक्ति को स्टेडियम में आमंत्रित किया, उसका हालचाल जाना और एक साइन की गई टोपी भी उपहार में दी।
लखनऊ द्वारा एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में फैन ने कहा, 'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, पूरन सर ने मुझे फोन करके यहां बुलाया है। मैं उनसे मिला और उन्होंने पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मैं भी खेल के लिए आ रहा हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे चोट लगी है, लेकिन हमारी लखनऊ टीम को जीतते रहना चाहिए। हमारी टीम ने उस दिन जीत हासिल की, यही बात मुझे खुश करती है। यह हमारी टीम है, ट्रॉफी हमारा सपना है।'
“Bas apni Lucknow ki team jeetti rehni chahiye” 💙 pic.twitter.com/DJkLKzMkP3
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 21, 2025
पूरन के IPL 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 52.57 की औसत और 205.58 की शानदार स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं। पूरन ने इस दौरान चार अर्धशतक लगाए हैं।