LSG vs GT : रवि बिश्नोई ने पकड़ा फ्लाइंग कैच, देखकर उउ़ गए केन विलियमसन के होश

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 02:58 PM (IST)

खेल डैस्क : लखनऊ सुपर जाइंट्स के रवि बिश्नोई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक शानदार कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। सीजन के सबसे बेस्ट कैच में यह 8वें ओवर में आया जब केन विलियमसन बल्लेबाजी कर रहे थे। इकाना स्टेडियम में विलियमसन इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे क्योंकि गुजरात ने शुभमन का विकेट छठे ओवर में गंवा दिया था। हालांकि केन का बल्ला चल नहीं पाया क्योंकि बिश्नोई ने एक शानदार गेंद फेंककर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

 

 

हुआ दरअसल यूं कि बिश्नोई की सीधी गेंद पर केन विलियमसन ने सीधा शॉट लगा दिया था। लेकिन फॉलो-थ्रू में बिश्नोई ने अपने दाएं ओर बड़ी डाइव लगाते हुए गेंद को हवा में ही पकड़ लिया। उनकी फील्डिंग देखकर हर कोई हैरान हो गया। यह कैच गेज चेंजर साबित हो गया। इसके बाद गुजरात के बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। 

 

 

मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। लखनऊ पहले खेलते हुए महज 163 रन ही बना पाई थी लेकिन जवाब में यश ठाकुर ने 5 तो क्रुणल पांड्या ने 3 विकेट लेकर गुजरात को 130 रन पर ही रोक दिया। लखनऊ इस जीत के साथ ही अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है। उनकी 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 प्वाइंट हो गए हैं। जबकि गुजरात की टीम 5 मैचों में तीसरी हार के साथ टॉप 5 से दूर हो गई है। 
 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, नूर अहमद, शरथ बीआर (विकेटकीपर), उमेश यादव, साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News