6 गेंदों 6 चौकों के बाद अब Shivam Mavi ने एक ओवर में खाए 5 छक्के, बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 10:09 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी एक बार फिर से अप्रिय कारणों के चलते चर्चा में आ गए हैं। आईपीएल में चोटों से जूझते आ रहे मावी जब शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरे तो उन्होंने 19वें ओवर में 30 रन लुटा दिए। मावी की लगातार 3 गेंदों पर पहले स्टोइनिस तो बाद में होल्डर ने दो छक्के जड़े। मावी के इस ओवर के साथ ही फैंस उनका वह पुराना ओवर (Video) याद करने लगे जब दिल्ली के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने उन्हें एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे।  देखें वीडियो-


अगर मावी का आईपीएल ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 32 मैचों में 8.72 की इकोनमी से रन दिए हैं। जबकि उनके हाथ 30 विकेट ही लगी हैं। शिवम मावी के लिए यह अप्रिय रिकॉर्ड भी साथ जुड़ा कि वह एक फ्रेंचाइजी की ओर से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी बन गए। 2018 आईपीएल सीजन में भी शिवम की जमकर पिटाई हुई थी। सबसे पहले राजस्थान के खिलाफ उन्हें एक ओवर में 28 रन पड़े थे। इसके बाद दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने 29 रन लुटा दिए। अब लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 30 रन दे दिए जोकि उनका सबसे खराब रिकॉर्ड है।


यह भी पढ़ें : - सहवाग बोले- किशन, पंत, साहा हैं लेकिन मैं इस विकेटकीपर को T20 World Cup ले जाऊंगा


यह भी पढ़ें : - IPL 2022 में न खेलने पर बोले Chris Gayle- मुझे बनता सम्मान नहीं मिला...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News