मैड्रिड ने बार्सीलोना को 100वीं बार हराया, स्पेनिश कप फाइनल में

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 01:42 PM (IST)

रियाद : फेडरिको वाल्वेरडे के अतिरिक्त समय में किए गए गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने बार्सीलोना पर सौंवी जीत दर्ज करके स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में जगह बना ली। बार्सीलोना ने निर्धारित समय में दो बार बराबरी की लेकिन फेडरिको के गोल के बाद वापसी नहीं कर सकी। दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन एथलेटिक बिलबाओ का सामना एटलेटिको मैड्रिड से होगा। कोरोना महामारी के कारण स्पेनिश सुपर कप का आयोजन सउदी अरब में हो रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News