मेगनस कार्लसन नें 1 मिलियन डॉलर के शतरंज टूर की घोषणा की

punjabkesari.in Friday, May 15, 2020 - 11:49 PM (IST)

 विश्व चैंपियन और विश्व नंबर 1  शतरंज खिलाड़ी मेगनस कार्लसन ने ऑनलाइन शतरंज में क्रांति लाने का बीड़ा जैसे खुद उठा लिया है  और इसके लिए वह एक के बाद एक बड़े टूर्नामेंट लेकर आ रहे है । एक हफ्ते पहले ही 50000 अमेरिकन डॉलर की मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के समापन के बाद, एक बार फिर विश्व चैम्पियन नें सभी को चौंकाते हुए प्रेस विज्ञप्ति में एमसी शतरंज टूर की घोषणा की , जो चार ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की एक श्रृंखला होगी। ग्रैंड फ़ाइनल चार टूर्नामेंटों के प्रत्येक विजेता के बीच खेला जाएगा। यह ऑनलाइन शतरंज के लिए नया बड़ा अनुभव और आयोजन होगा। पूरे टूर  में $ 1मिलियन डॉलर  की संयुक्त पुरस्कार राशि होगी जो ऑनलाइन शतरंज इतिहास मे  सबसे अधिक है। हालांकि इसमें सम्पन्न हुए मेगनस कार्लसन आमंत्रण को भी शामिल कर लिया गया है

PunjabKesari

19 मई को पांच दिनों में शुरू होने वाले लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज 19 मई से 3 जून तक चलेगा ,फिर ऑनलाइन चेस मास्टर्स 20 जून से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा ,उसके बाद लिजेंड्स ऑफ चेस का आयोजन 21 जुलाई से 5 अगस्त तक होगा और फिर टूर फ़ाइनल 9 अगस्त से 2 अगस्त के दौरान खेला जाएगा । खिलाड़ियों के नाम की घोषणा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News