न्यू इन चैस क्लासिक फाइनल – मेगनस कार्लसन नें जीता खिताब
punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) न्यू इन चैस क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट के बेस्ट ऑफ टू फाइनल में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें यूएसए के हिकारु नाकामुरा को 3-1 और 2-2 के स्कोर से पराजित करते हुए खिताब हासिल कर लिया । पहले दिन बढ़त बना चुके कार्लसन को दूसरे दिन सिर्फ 2 अंको की जरूरत थी और दिन के चार रैपिड मे वह ऐसा करने मे सफल रहे । नवंबर से शुरू हुए मेल्टवाटर शतरंज टूर 2021 के छठे पड़ाव मे पाँच बार चूकने के बाद यह कार्लसन का छह माह मे पहला खिताब है।
हालांकि कार्लसन के लिए यह इतना आसान नहीं रहा और दूसरे दिन पहले ही मैच मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें उन्हे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए निमजों इंडियन ओपनिंग मे 49 चालों मे मात देकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली । दूसरा मैच ड्रॉ रहा और स्कोर 1.5-0.5 से नाकामुरा के पक्ष मे था, पर तीसरे मैच मे कार्लसन नें काले मोहरो से क्यूजीडी ओपनिंग मे वापसी करते हुए घोड़े और वजीर की सहायता से 39 चालों मे बाजी जीतकर स्कोर 1.5-1.5 कर दिया । आखिरी रैपिड मे कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन अलापिन ओपनिंग मे पूरे समय नियंत्रण रखा और 43 चालों मे नाकामुरा को ड्रॉ पर विवश होना पड़ा और इसके साथ ही कार्लसन नें खिताब अपने नाम कर लिया ।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया