विदित नें रूस के स्वीडलर को तो रौनक नें इंग्लैंड के नाइजल को हराकर जीता महाराष्ट्र चैस चैलेंज

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 07:25 PM (IST)

नागपुर ( निकलेश जैन ) महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैस चैलेंज का खिताब भारत के नंबर 3 ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें जीत लिया है । भारत में पहली बार सम्पन्न हुए मैन तो मैन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में विदित नें रूस के 8 बार के विजेता पीटर स्वीडलर के खिलाफ निर्धारित 4 क्लासिकल मुकाबलों में 2 बाजी जीतकर और एक ड्रॉ और एक हार के साथ 7.5-4.5 से बढ़त बना ली थी , इसके बाद 4 रैपिड शतरंज गेम में भी विदित का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होने 3 जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 7 अंक बनाए जबकि पीटर सिर्फ 1 अंक हासिल कर सके और विदित 14.5 - 5.5 के विशाल अंतर से आगे हो गए थे और इसके बाद 1 अंक वाले कुल 8 रैपिड मुक़ाबले होने थे जिसमें बाजी पलट भी सकती थी और इसमें पीटर नें दम लगाया भी और पहले दो मुक़ाबले जीते पर तीसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए विदित नें जीत लिए जरूरी 15 अंक का आंकड़ा पार कर लिया हालांकि ये सेट पीटर नें 5-3 से जीता पर विदित 17.5-10.5 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे । वहीं महाराष्ट्र चैस चैलेंज के दूसरे मुक़ाबले में भारत के प्रतिभाशाली युवा ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी नें पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर इंग्लैंड के नाइजल शॉर्ट को 20-8 से हराकर खिताब जीत लिया ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News