रणजी ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र टीम का ऐलान, अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम के दो खिलाड़ी शामिल

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 10:40 AM (IST)

पुणे : भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के दो सदस्यों बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल और आलराउंडर कौशल तांबे को महाराष्ट्र की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है। महाराष्ट्र की सीनियर चयन समिति ने ओस्तवाल और तांबे पर भरोसा जताया है। ओस्तवाल कैरेबिया में अंडर-19 विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल रहे जबकि तांबे आफ स्पिनर और आक्रामक बल्लेबाज हैं जिन्हें फिनिशर के रूप में जाना जाता है। 

महाराष्ट्र को इस शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप जी में रखा गया है और टीम अपने लीग मैच 17 फरवरी से हरियाणा में खेलेगी। टीम की अगुआई अनुभवी अंकित बावने करेंगे जबकि शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को उप-कप्तान बनाया गया है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमएसीए) ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 

एमएसीए ने बयान में कहा, ‘राजवर्धन हांगरगेर का भी चयन हुआ था लेकिन मां के बीमार होने के कारण वह लीग चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।' 

टीम : अंकित बावने (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, यश नाहर, पवन शाह, नौशाद शेख, आजिम काजी, विशांत मोरे, सत्यजीत बचाव, अवधूत दांडेकर, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, अशाय पालकर, प्रदीप दाधे, दिव्यांग हिंगानेकर, यश शीरसागर, विशाल गिते, निकित धूमल, सिद्धेश वीर, मनोज इंगाले, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News