चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का भारत को सुझाव, इस गेंदबाजी इकाई पर करें विचार

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 12:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: एंडरसन-टेंडुलकर ट्रॉफी में 2-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम चौथे टेस्ट में वापसी की राह देख रही है। मैच से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भूमिका सहित अन्य पहलूओं पर विचार किया जा रहा है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने भारतीय टीम को गेंदबाजी इकाई को लेकर सुझाव दिया है। माइकल के अनुसार चौथे टेस्ट में ओल्ड ट्रैफर्ड की परिस्थितियां कलाई के स्पिनरों के लिए मुफीद हो सकती है और यह कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का सही मौका होगा।

माइकल एथरटन ने रणनीतिक सुझाव देते हुए कहा, 'ओल्ड ट्रैफर्ड की केंद्रीय पिचें आमतौर पर फ्लैट होती हैं। ऐसे में कलाई का स्पिन अच्छा असर करता है। मुझे लग रहा है कि भारत दो तेज गेंदबाजों के रूप में बुमराह और सिराज को सहित तीन स्पिनरों वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ उतर सकता है।' उन्होंने कहा, 'मैनचेस्टर का मौसम हमेशा अनिश्चित रहता है,अगर ठंडा और बारिश भरा रहा तो तेज गेंदबाजो को मदद मिलेगी। फिर भी, यह विकल्प भारत के लिए गंभीरता से सोचने लायक है।' 

दूसरे टेस्ट में भारत की दमदार जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने यह स्वीकार किया था कि टीम कुलदीप यादव को शामिल करने का मन बना चुकी थी लेकिन बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करना प्राथमिकता बन गया। तीसरे टेस्ट में भारत ने वही संयोजन बनाए रखा, जहां बुमराह ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली। हालांकि यह रणनीति काम नहीं आई, क्योंकि भारत 193 रनों का लक्ष्य हासिल नही कर सका और इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली।

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसे अपने स्पिन डिपार्टमेंट में बदलाव करना पड़ा है। युवा स्पिनर शोएब बशीर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News