मलिंगा की सास का निधन, वर्ल्ड कप के बीच लौटेंगे स्वदेश
punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 05:59 PM (IST)

ब्रिस्टल : श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की सास का निधन हो गया है और वह मंगलवार को बंगलादेश के खिलाफ होने वाले विश्वकप मुकाबले के बाद स्वदेश लौटेंगे। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि मलिंगा बंगलादेश के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश जाएंगे।
Lasith Malinga will leave the team following Sri Lanka’s World Cup Game against Bangladesh, which will be played today, as his Mother-In-Law has passed away.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 11, 2019
He is expected to join the team, before the team’s next #CWC19 game, which will be played against Australia on 15th.
उनकी सास का अंतिम संस्कार कोलंबो में गुरुवार को होगा। हालांकि मलिंगा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मलिंगा श्रीलंका के स्टार गेंदबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 39 रन देकर तीन विकेट झटके थे।