अब टाईब्रेक से तय होगा महिला विश्व कप शतरंज का खिताब  : हम्पी और दिव्या के बीच दूसरी बाजी भी ड्रॉ

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:45 PM (IST)

बातुमी, जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) विश्व महिला शतरंज कप में दो भारतीय शतरंज खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच हो रहा इतिहासिक मुक़ाबला अब टाईब्रेक तक जा पहुंचा है दोनों खिलाड़ियों के बीच कल पहली बाजी बेनतीजा रही थी और आज एक बार फिर मैच का परिणाम ड्रॉ के तौर पर सामने आया , कोनेरु हम्पी नें आज सफ़ेद मोहरो से दिव्या के खिलाफ अपने राजा के ओर के घोड़े को बाहर निकालते हुए खेल की शुरुआत की और एक समय तक वह दिव्या पर दबाव बनाने की कोशिश करती रही , लगातार मोहरो की अदला बदली के बीच  दिव्या नें हम्पी के दो ऊंट और वजीर का सामना अपने दो घोड़ो और वजीर से करने का निर्णय लिया । इस बीच हम्पी नें कोई परिणाम ना निकलता देख खेल की 23वीं चाल में एक ऊंट और घोड़े को खेल से बाहर करने के बाद अपने एक प्यादे की कुर्बानी देने हुए दिव्या के राजा पर आक्रमण करने की कोशिश की पर दिव्या नें शानदार बचाव किया और मात्र 33 चालों में लगातार हम्पी के राजा को शह देते हुए खेल को ड्रॉ करने पर हम्पी को विवश कर दिया । 

अब कैसे होगा टाईब्रेक : दो बार की विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी कल काले मोहरो से टाईब्रेक की शुरुआत करेंगी । सबसे पहले 15 मिनट +10 सेकंड प्रति खिलाड़ी के हिसाब से एक सफ़ेद और एक काले से खिलाड़ी कुल दो बाजियों को खेलेंगे और अगर इसमें परिणाम नहीं आया तो 10 मिनट +10 सेकंड की दो बाज़ियाँ फिर भी परिणाम ना आने पर 5 मिनट +3 सेकंड की दो बाज़ियाँ और फिर भी परिणाम ना आने पर 3+2 मिनट की बाज़ियाँ परिणाम हासिल ना हो जाने तक खेली जाती रहेंगी । 

विजेता खिलाड़ी को 50 हजार डॉलर तो दूसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को 35000 डॉलर का पुरुस्कार दिया जाएगा । सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से यह मुक़ाबले शुरू होंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News