मनदीप सिंह ने दिवंगत पिता को समर्पित की जीत, बताया उनके आखिरी शब्द क्या थे

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 11:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब की टीम कोलकाता नाईट राईडर्स को 8 विकेट से मैच हरा दिया। इस मैच में मनदीप सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर पंजाब की टीम को जीत दिलाई। मैच के दौरान ही मनदीप सिंह ने अर्धशतक लगाने के बाद अपने पिता को याद किया।

मनदीप ने कहा कि यह पारी मेरे लिए बेहद खास है। मेरे पिता हमेशा मुझे कहते थे कि हर मुकाबले में नॉट आउट ही लौटकर वापस आऊं और यह सच में मेरे लिए बहुत खास है। वह मुझसे हमेशा कहा करते थे कि जब भी तुम शतक और दोहरा शतक लगाओ तो तुम्हें नॉट आउट ही रहना चाहिए।

मैनें मैच से पहले केएल राहुल से बात की। पिछले मैच में मैं जल्दी रन बनाने की कोशिश कर रहा था और जो मुझे हमेशा से यह करने में सहज नहीं लगता था। मैंने राहुल से कहा कि अगर मैं अपना स्वभाविक खेल खेलूं तो मैं मैच को जीता सकता हूं। राहुल ने मुझ पर भरोसा दिखाया और कहा कि तुम जैसा खेलना चाहते हो खेलो। मैं इस जीत से बेहद खुश हूं।

मनदीप सिंह ने बताया कि क्रिस गेल उन्हें आखिरी तक बल्लेबाजी करने के लिए कह रहेे थे। मैंने उन्हें कहा कि आपको कभी संन्यास नहीं लेना चाहिए। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है। हम बेहद उत्साहित हैं। 


 

Raj chaurasiya

Related News

‘फाइनल वास्तव में तनावपूर्ण था'', एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले हरमनप्रीत सिंह

भारत को ऑस्ट्रेलिया में हराना क्यों है मुश्किल, मार्नस लाबुशेन ने बताई बड़ी वजह

पाकिस्तान में बांग्लादेश की जीत के हीरो लिटन दास ने खोला राज- भारत में क्या रणनीति अपनाएंगे

रोहित के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले गौतम गंभीर, बताया- क्यों है वो अलग

सरनदीप सिंह बने दिल्ली के रणजी कोच, गुरशरण मुख्य चयनकर्ता

''विराट कोहली संन्यास लेने वाले आखिरी प्लेयर होंगे''

कौन है यश दयाल ? टीम इंडिया से आया कॉलअप, क्रिकेटर पिता बोले- वह नंबर वन बनेगा

पेरिस पैरालिम्पिक्स से हम क्या सीख सकते हैं

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगा भारत

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : राजकुमार की हैट्रिक, भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में