मनीष पांडे-आश्रिता शेट्टी शादी के बंधन में बंधे, सनराइजर्स हैदराबाद ने शेयर किए फोटो
punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 04:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे (Manish Pandey) को अपना जीवनसाथी मिल गया है। जी हां, टैलेंटेड क्रिकेटर के रूप में उभरे पांडे आज यानी 2 दिसंबर को मुंबई में साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी (Ashrita Shetty) के साथ शादी के बंधन में बंध गए है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी शादी की फोटो
दरअसल, दोनों की शादी के बाद की पहली फोटो सनराइजर्स हैदराबाद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इंडियन प्रीमियर लीग में मनीष पांडे सनराइजर्स हैदाराबाद फ्रेंचाइजी टीम के लिए ही खेलते हैं। आपको बता दें कि सनराइर्स हैदाराबाद ने जो फोटो शेयर की है, उसमें मनीष ने शेरवानी पहन रखी है, जबकि आश्रिता ने सिल्क की साड़ी पहन रखी है। इस फोटो में मनीष आश्रिता को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।
मनीष पांडे ने शादी से एक रात पहले टीम को बनाया चैंपियन
आपको बता दें कि इससे पहले कप्तान मनीष पांडे की नाबाद अर्धशतकीय पारी और आफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम के आखिरी चार गेंदों के कमाल से मौजूदा चैंपियन कर्नाटक ने एक बेहद रोमांचक फाइनल में रविवार को यहां तमिलनाडु को एक रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता। तमिलनाडु के सामने 181 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम छह विकेट पर 179 रन ही बना पाई।