टीम इंडिया के लिए ‘लकी’ है मनीष पांडे, आंकड़े देखकर चौक जाएंगे आप

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया भले ही लगातार दूसरे सुपर ओवर मैच में जीत गई लेकिन इसके पीछे भारतीय मध्यक्रम मनीष पांडे के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मनीष जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो टीम इंडिया का एक समय स्कोर 88 रन पर छह विकेट था। ऐसे में मनीष ने अर्धशतक लगाकर टीम को 165 रनों तक पहुंचा दिया। बता दें कि मनीष पांडे पिछले 17 टी-20 मैचों के दौरान जब भी टीम इंडिया की ओर से खेलते हैं तो मैच इंडिया ही जीतता है। इन मैचों के दौरान मनीष पांडे का प्रदर्शन भी जोरदार रहता है।

6 पारियों से नाबाद है मनीष पांडे

Manish Pandey is 'lucky' for team India, See Stats
मनीष पांडे आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल में अगस्त 2019 में आउट हुए थे। तब से वह 22*, 31*, 14*, 14* और 50* नाबाद रन बना चुके हैं। 2018 की शुरुआत के बाद से अब तक 19 पारियों में वह सिर्फ 6 ही बार आऊट हुए हैं। इस दौरान उनका औसत 76.16 का रहा है।

टी-20 में नंबर 6 पर भारतीय बल्लेबाज का उच्चतम स्कोर
52* - एम.एस. धोनी बनाम साऊथ अफ्रीका, 2018
50* - मनीष पांडे बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2020
49 -  एम.एस. धोनी बनाम न्यूजीलैंड, 2017
48* -एम.एस. धोनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012
45 -  एम.एस. धोनी बनाम साऊथ अफ्रीका, 2007

मनीष पांडे का ओवरऑल रिकॉर्ड

Manish Pandey is 'lucky' for team India, See Stats
टेस्ट : 25 मैच, 450 रन
वनडे : 37 मैच, 696 रन
फस्र्ट क्लास : 89 मैच, 6293 रन
लिस्ट ए : 160 मैच, 5334 रन
ट्वंटी-20 : 239 मैच, 5313 रन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News