‘वही आत्मविश्वास’, मांजरेकर ने इस युवा भारतीय बल्लेबाज की तुलना दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी से की
punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 12:38 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की है। वह तिलक के शांत रवैये और दबाव में अपनी टीम को जीत दिलाने की क्षमता से बेहद प्रभावित हैं। जब अधिकांश बल्लेबाज मुश्किल पिच पर संघर्ष कर रहे थे तब तिलक ने अपना धैर्य बनाए रखा और 72 रनों की नाबाद पारी खेली। अंतिम ओवर में भारत की जीत सुनिश्चित करने के बाद उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
मांजरेकर ने कहा, 'उनका आत्मविश्वास यह है कि वह भारत को अंत तक जीत दिला पाएंगे और इस रन चेज में भी, 18वें ओवर के आसपास कोई घबराहट नहीं थी। 19वें ओवर में भी, आप देख सकते थे कि भारत को वह बाउंड्री नहीं मिल रही थी जो दबाव को कम कर सके। लेकिन वह अंत तक खेलकर काफी खुश थे।'
तिलक वर्मा का आत्मविश्वास संयम मांजरेकर को एमएस धोनी की याद दिलाता है, जो शांत दिमाग से मैच खत्म करने के लिए जाने जाते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कि जब भारत को अंतिम ओवरों में बाउंड्री लगाने में संघर्ष करना पड़ा, तब भी तिलक शांत रहे और अंत तक टिके रहने पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि वह व्यक्ति जो आत्मविश्वास से भरा है और वह व्यक्ति है जो अपनी टीम को जीत दिला सकता है, ठीक वैसे ही जैसे हमारे पास महेंद्र सिंह धोनी के नाम से एक महान खिलाड़ी था, जिसमें वही आत्मविश्वास था। इसलिए जब आपके पास उनके जैसा खिलाड़ी होता है, जो नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता है, तो वह उस भूमिका को निभा सकता है, जो इतनी बुरी बात नहीं है।'
तिलक वर्मा का टी20आई रिकॉर्ड
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा ने अब तक केवल 22 टी20आई क्रिकेट मैच खेले हैं और 707 रन बनाए हैं। वह अपनी पिछली 4 पारियों में नाबाद रहे हैं जिससे उनका बल्लेबाजी औसत 58.91 रहा है। उन्होंने अपनी पिछली 4 पारियों में 2 शतक भी लगाए हैं।