मनु गंडास ने टाटा स्टील पीजीटीआई में करियर का 8वां खिताब जीता

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 07:36 PM (IST)

कोलकाता : गुरुग्राम के मनु गंडास ने अंतिम दौर में छह अंडर 64 के स्कोर से शुक्रवार को यहां एक करोड़ रुपये इनामी टाटा स्टील पीजीटआई प्लेयर्स गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। मनु ने अंतिम दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और लगातार दूसरे दौर में 64 का स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 20 अंडर 260 रहा। उन्होंने अंतिम दौर में छह बर्डी लगाईं।


अपने गृहनगर कोलकाता में खेल रहे राहिल गंगजी अंतिम दौर में 68 के स्कोर से कुल 18 अंडर 262 के स्कोर से उप विजेता रहे। चंडीगढ़ के अक्षय शर्मा (65) 17 अंडर 263 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर रहे। पीजीटीआई में पदार्पण कर रहे चेक गणराज्य के स्टीपन डानेक (67) और दिल्ली के सप्तक तलवार (68) ने 16 अंडर 264 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल किया।


वीर सहित 5 भारतीयों ने मलेशियाई ओपन में कट हासिल किया
भारतीय गोल्फर युवराज सिंह संधू ने शुक्रवार को यहां सात अंडर 64 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह मलेशियाई ओपन के दूसरे दौर के बाद शीर्ष 20 में पहुंच गए। संधू हमवतन एसएसपी चौरसिया (69, 65) के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर काबिज हैं। वीर अहलावत संयुक्त रूप से 11वें, एस चिक्कारंगप्पा (69, 66) संयुक्त 28वें और हनी बेसोया (70, 66) संयुक्त 40वें स्थान पर हैं। करणदीप कोचर, अजीतेश संधू, राशिद खान, गगनजीत भुल्लर और जीव मिल्खा सिंह कट हासिल करने से चूक गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News