छठी बार विश्व खिताब जीतने वाली मैरीकॉम ने IOS के साथ बढ़ाया करार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय मुक्केबाजी की लीजेंड और रिकॉर्ड छठी बार विश्व खिताब जीतने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने स्पोट्स मैनेजमेंट ग्रुप आईओएस के साथ अपना व्यावसायिक करार बढ़ा लिया है। आईओएस ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। 

आईओएस 2009 से मैरीकॉम का प्रबंधन देख रहा था। मैरीकॉम ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में छठी बार विश्व खिताब जीता था और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज बन गई थीं।  मैरीकॉम ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में मैंने सिर्फ अपने खेल पर ही फोकस किया है और मेरा बाकी सारा काम आईओएस देखता है। इसलिए मैंने आईओएस के साथ करार बढ़ाने का फैसला किया है।’’  

आईओएस के प्रबंध निदेशक और सीईओ नीरव तोमर ने कहा, ‘‘मैं मैरीकॉम को छठा विश्व खिताब जीतने पर बधाई देता हूं और उम्मीद है कि हमारा यह रिश्ता आगे और मजबूत होगा।’’ आईओएस भारत के शीर्ष खेल सितारों मुक्केबाज विजेंदर सिंह, एथलीट हिमा दास, टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, मनप्रीत सिंह और जिनसन जानसन का भी प्रबंधन देखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News