मुंबई मैराथन की इवेंट एंबेसेडर बनीं मैरीकॉम

punjabkesari.in Wednesday, Jan 02, 2019 - 07:05 PM (IST)

मुंबई : छह बार की विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को मुंबई में होने वाले आईएएएफ गोल्ड लेबल टाटा मुंबई मैराथन का इवेंट एंबेसेडर चुना गया है। ‘मेग्नीफिसेंट मैरी’ नाम से मशहूर 35 साल की मैरीकॉम ने हाल ही में रिकार्ड छठी बार विश्व एमेच्योर मुक्बाजी चैम्पियनशिप खिताब जीता था। वह विश्व चैम्पियनशिप में कुल सात पदक जीतने वाली विश्व की एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं। राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित मैरीकॉम एआईबीए विश्व मुक्केबाजी रैंकिंग (लाइट फ्लाइवेट कैटेगरी) में नंबर-1 मुक्केबाज रह चुकी हैं। मैरीकॉम 2014 इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज भी हैं। मैरीकॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य जीता था।
मैराथन का इवेंट एंबेसेडर बनने पर मैरी ने कहा कि मैराथन में जीत हासिल करने वाले हर किसी की एक कहानी होती है और एक मां तथा खिलाड़ी होने के नाते मैं उस सफलता के पीछे के परिश्रम, समर्पण और लगन का अंदाजा लगा सकती हूं। मैं टाटा मुंबई मैराथन की एम्बैसडर बनकर खुश हूं। 20 जनवरी को 46 हजार धावकों को फिनिश लाइन क्रास करते देखना एक शानदार अनुभव होगा। टाटा मुंबई मैराथन दुनिया के शीर्ष 10 मैराथन आयोजनों में से एक है। इसकी पुरस्कार राशि 4,05,000 डालर है। मैराथन में 46 हजार से अधिक धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News