मेरीकाम विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2019 - 04:55 PM (IST)

उलान उदे (रूस): छह बार की चैम्पियन एम सी मेरीकोम (51 किग्रा) ने मंगलवार को अंतिम 16 चरण में मिली जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारत की अनुभवी मुक्केबाज ने थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से मात दी। 

थाईलैंड की मुक्केबाज ने हालांकि आक्रामक मुक्कों से 36 साल की मेरीकोम के सामने कड़ी चुनौती पेश की, हालांकि अंक नहीं जुटा सकीं। तीसरी वरीय मेरीकोम को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने पहले तीन मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लगाए और फिर मुकाबले पर शिंकजा कस लिया। मेरीकोम 51 किग्रा वर्ग में पहला विश्व पदक हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News