IND vs ENG 5th Test: बारिश के कारण एक बार फिर रोकना पड़ा मैच, भारत 85/3
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 08:18 PM (IST)

खेल डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खेल में बार-बार बाधा डाली। पहले दिन का खेल रुक-रुक कर चला और अंततः दोपहर के सत्र में महज़ 6 ओवर का ही खेल संभव हो पाया।
खेल रोके जाने तक भारत ने 29 ओवर में 3 विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे। आखिरी झटका कप्तान शुभमन गिल का रहा, जो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।
भारत की पारी: खराब शुरुआत के बाद सुधरता नजर आया स्कोर
भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही:
-
पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में जल्दी गिरा, जिन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए और गस एटकिंसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
-
इसके बाद केएल राहुल भी टिक नहीं पाए और 14 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर पवेलियन लौटे।
23 ओवर तक भारत ने 2 विकेट पर 72 रन बना लिए थे, जिसके बाद बारिश के कारण लंच जल्दी घोषित कर दिया गया।
लंच के बाद खेल करीब 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ, लेकिन 6 ओवर बाद ही फिर से बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। गिल ने 25 गेंदों में 17 रन बनाए थे लेकिन तेजी से रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बारिश के बाद खेल कब दोबारा शुरू होता है और भारतीय बल्लेबाज़ किस तरह पारी को आगे बढ़ाते हैं। ओवल की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है और अगर मौसम साफ रहा तो भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है।