IND vs ENG : बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, सिराज ने दिया बड़ा अपडेट
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 06:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अर्शदीप सिंह और नितीश कुमार रेड्डी हाथ और घुटने की चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। मोहम्मद सिराज ने पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट खेलेंगे। 5 मैचों की सीरीज दांव पर होने के कारण उम्मीद थी कि बुमराह ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेंगे। पहले से तय तीन टेस्ट मैचों में से दो मैच खेल चुके होने के कारण, यह निश्चित नहीं था कि दुनिया का यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज मैनचेस्टर में खेलेगा या नहीं।
भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और चोटें बड़ा विषय बन गई है। इसलिए भारतीय प्रबंधन ने बुमराह को खिलाने का फैसला किया है। सिराज ने मैनचेस्टर में पत्रकारों से कहा, 'जस्सी भाई तो खेलेंगे (बुमराह खेलेंगे)। संयोजन बदल रहा है, लेकिन हमें अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने की जरूरत है। योजना सरल है - अच्छे क्षेत्रों में ही गेंदबाजी करें।'
ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरा तेज गेंदबाज आकाश दीप हो भी सकता है और नहीं भी। एजबेस्टन में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद आकाश लॉर्ड्स में अपने मानकों पर खरे नहीं उतर पाए। उन्हें लाइन लेंथ और अपने शरीर को लेकर परेशानी हुई। ऐसा लग रहा था कि उन्हें पीठ की समस्या है और उन्हें मैदान पर ही इसका इलाज करवाते देखा गया। फिर वह चेंजिंग रूम में लौट आए और बाद में पता चला कि उनके बाएं कूल्हे में कुछ तकलीफ है। मैनचेस्टर टेस्ट से दो दिन पहले आकाश को सहायक/गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और भारतीय फिजियो के साथ अपनी फिटनेस परखते देखा गया।
क्या वह भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट खेलेंगे? सिराज ने स्पष्ट नहीं किया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें ग्रोइन की समस्या है और मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है। सिराज ने कहा, 'आकाश दीप को ग्रोइन की समस्या है; उन्होंने आज गेंदबाजी की और अब फिजियो देखेंगे।'
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण शेष दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। नीतीश स्वदेश लौट आएंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।' वहीं अर्शदीप को पिछले सप्ताह बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। उन्होंने श्रृंखला में अब तक कोई मैच नहीं खेला है। बयान में कहा गया है, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।' ऐसे में डेब्यू के वंचित अर्शदीप भी चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और वह मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं।