रेड बुल फार्मूला वन टीम के मालिक माटेशिट्ज का निधन

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 03:53 PM (IST)

आस्टिन: आस्ट्रियाई अरबपति और रेड बुल फार्मूला वन रेसिंग टीम के मालिक व सह-संस्थापक डायट्रिच माटेशिट्ज का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। टेक्सास में आस्टिन में रेड बुल रेसिंग टीम के अधिकारियों ने शनिवार को उनके निधन की घोषणा की। उनका निधन कहां हुआ और कैसे हुआ, इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है। मोटरस्पोर्ट्स संचालन संस्था एफआईए के अध्यक्ष मोहम्मद बेन सुलायेम ने कहा कि माटेशिट्ज ‘मोटर स्पोर्ट की बड़ी हस्ती' थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News