मैथ्यू हेडन को नजर एडिलेड डे नाइट टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार की वजह

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 09:35 PM (IST)

एडिलेड : टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत एडिलेड में खेले गए डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम से 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया की हार देखने के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर अपनी बात रखी है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शतक लगाया था जबकि मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद टेस्ट में अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है और आठ मैचों में अपनी आठवीं जीत दर्ज की है। पर्थ में 295 रन की हार के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबर पर आ गई है। इससे भारत की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की संभावनाओं पर असर पड़ा है। 

 

बहरहाल, मैथ्यू हेडन ने भारतीय टीम की कमजोरी पर बात करते हुए कहा कि टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, इसमें कोई संदेह नहीं है। भले ही यह बल्लेबाजी के लिए एक कठिन ट्रैक था, लेकिन उन्हें डेढ़ दिन से कम समय में आउट नहीं होना चाहिए था। इसलिए ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए इसे ठीक करने की जरूरत है। हेडन टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के टॉप स्कोरर रहने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन जयसवाल एकाध पारी को छोड़कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इस पर हेडन ने कहा कि कई बार आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए निरंतरता की जरूरत होती है। मुझे लगता है कि जयसवाल को वहां टाइम लेना चाहिए। एक बार जब आपकी आंखें जम जाती है तो रन खुद ब खुद आने लगेंगे। भारतीय टीम अभी टेस्ट सीरीज में पिछड़ी नहीं है। आगामी टेस्ट बताएगा कि सीरीज किस टीम की ओर झुकेगी।

 

एडिलेड ओवल में ऐसे हुआ मुकाबला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेट दिया। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की मदद से 337 रन बनाए। टीम के पास अब 157 रनों की लीड रही। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने नितिश रेड्डी के 42 रनों की बदौलत केवल 175 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 19 रन का लक्ष्य मिला जोकि मैकस्वीनी और उसमान ख्वाजा ने 3.1 ओवर में हासिल कर लिया। शतकीय पारी के लिए ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


यह थी टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क। 
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News