फुटबॉलर इकार्डी की पत्नी वांडा नारा ने फिर करवाया HOT फोटोशूट

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली : इंटर मिलान स्टार मौरो इकार्डी की ग्लैमरस पत्नी वांडा नारा एक बार फिर से चर्चा में है। वांडा ने पति के साथ बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं।  वांडा की आईडी पर पोस्ट एक फोटो ने तो एक दिन में ही साढ़े 4 लाख से ज्यादा लाइक हासिल किए हैं। उक्त फोटोशूट में दोनों लग्जरी कार ब्रॉन्ड रॉल्स रॉयस के साथ भी दिखाई देते हैं।

Mauro icardi and Wanda nara icardi hot photoshoot going viral

Mauro icardi and Wanda nara icardi hot photoshoot going viral

बताया जा रहा है कि इकार्डी चैलिसा क्लब में जाने के चाह्वान है लेकिन वांडा उन्हें जुवैंट्स क्लब की ओर से खेलते देखना चाहती है। उम्मीद है आगामी दो महीनों में इकार्डी इन दो क्लबों में से किसी एक के साथ करार करेंगे। बता दें कि वांडा की इससे पहले इकार्डी के टीममेट मैक्सी लॉपेज के साथ नजदीकियां थीं। दोनों की शादी 5 साल चली थी। दरअसल मैक्सी ने वांडा पर तो वांडा ने मैक्सी पर और रिश्ते रखने का आरोप लगाया था।

Mauro icardi and Wanda nara icardi hot photoshoot going viral

Mauro icardi and Wanda nara icardi hot photoshoot going viral

वांडा के दोनों शादियों से पांच बच्चे हैं लेकिन इसके बावजूद वह अपनी फिगर के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती है। 32 साल की वांडा अभी इकार्डी के लिए बतौर मैनेजर भी काम करती है। वह अर्जेंटीना की मीडिया इंडस्ट्री से भी जुड़े रही हैं। मॉडङ्क्षलग, शो गर्ल के अलावा खेल से जुड़े कई कार्यक्रमों में वह प्रैजेंटेनर रह चुकी हैं। वांडा की बहन जारा भी उनकी तरह मॉडङ्क्षलग और मीडिया जगह का नामी चेहरा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News