फुटबॉलर इकार्डी की पत्नी वांडा नारा ने फिर करवाया HOT फोटोशूट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 05:41 PM (IST)

नई दिल्ली : इंटर मिलान स्टार मौरो इकार्डी की ग्लैमरस पत्नी वांडा नारा एक बार फिर से चर्चा में है। वांडा ने पति के साथ बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं। वांडा की आईडी पर पोस्ट एक फोटो ने तो एक दिन में ही साढ़े 4 लाख से ज्यादा लाइक हासिल किए हैं। उक्त फोटोशूट में दोनों लग्जरी कार ब्रॉन्ड रॉल्स रॉयस के साथ भी दिखाई देते हैं।
बताया जा रहा है कि इकार्डी चैलिसा क्लब में जाने के चाह्वान है लेकिन वांडा उन्हें जुवैंट्स क्लब की ओर से खेलते देखना चाहती है। उम्मीद है आगामी दो महीनों में इकार्डी इन दो क्लबों में से किसी एक के साथ करार करेंगे। बता दें कि वांडा की इससे पहले इकार्डी के टीममेट मैक्सी लॉपेज के साथ नजदीकियां थीं। दोनों की शादी 5 साल चली थी। दरअसल मैक्सी ने वांडा पर तो वांडा ने मैक्सी पर और रिश्ते रखने का आरोप लगाया था।
वांडा के दोनों शादियों से पांच बच्चे हैं लेकिन इसके बावजूद वह अपनी फिगर के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती है। 32 साल की वांडा अभी इकार्डी के लिए बतौर मैनेजर भी काम करती है। वह अर्जेंटीना की मीडिया इंडस्ट्री से भी जुड़े रही हैं। मॉडङ्क्षलग, शो गर्ल के अलावा खेल से जुड़े कई कार्यक्रमों में वह प्रैजेंटेनर रह चुकी हैं। वांडा की बहन जारा भी उनकी तरह मॉडङ्क्षलग और मीडिया जगह का नामी चेहरा है।