वर्सटापन ने मैक्सिको ग्रां प्री जीती, एफवन की खिताबी दौड़ में बढ़त मजबूत की

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 04:42 PM (IST)

मैक्सिको सिटी : रेड बुल के मैक्स वर्सटापन ने मैक्सिको सिटी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस जीतकर सत्र की चैंपियनशिप के लिये मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पर बढ़त मजबूत कर ली। वर्सटापन के साथी सर्जियो पेरेज इस रेस के इतिहास में पोडियम पर पहुंचने वाले मैक्सिको के पहले ड्राइवर बने। वह हैमिल्टन के बाद तीसरे स्थान पर रहे।

MAX Verstappen, Mexico Grand Prix, F 1 news in hindi, Sports news, मैक्स वर्सटापन, मैक्सिको सिटी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस

इस परिणाम से रेडबुल टीम चैंपियनशिप की दौड़ में मर्सीडीज के बेहद करीब पहुंच गया है। इन दोनों टीमों के बीच अब केवल एक अंक का अंतर है। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दर्शक वर्सटापन और पेरेज के समर्थन में नारे लगा रहे थे। पेरेज के पिता मैक्सिको का ध्वज लहरा रहे थे। इस बीच हैमिल्टन इन दोनों ड्राइवरों के साथ चुपचाप पोडियम पर खड़े थे।

MAX Verstappen, Mexico Grand Prix, F 1 news in hindi, Sports news, मैक्स वर्सटापन, मैक्सिको सिटी ग्रां प्री फार्मूला वन रेस

हैमिल्टन जानते हैं कि रिकार्ड आठवीं बार एफवन सत्र का खिताब जीतने के लिए उन्हें वर्सटापन को पीछे छोडऩा होगा और इसके लिए अब समय बहुत कम बचा है। वर्सटापन अभी हैमिल्टन से 19 अंक आगे हैं और सत्र में केवल चार रेस बची हैं। इनमें अगली रेस ब्राजील के साओ पाउलो में होगी जिसे वर्सटापन ने 2019 में जीता था और वह फिर से जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News