हैदराबाद के खिलाफ चला मैक्सवेल का बल्ला, 5 साल बाद IPL में जड़ा अर्धशतक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 09:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सनराईजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का 6वां मैच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आई। लेकिन टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पडिक्कल 11 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद शहबाज अहमद भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को सम्मानजनक रन तक पहुंचाया। आईपीएल में मैक्सवेल के बल्ले से यह अर्धशतक 5 साल बाद आया है।
मैक्सवेल हैदराबाद के खिलाफ जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम को 47 रन पर दो विकेट गिरे हुए थे। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु की पारी को कप्तान विराट कोहली के साथ आगे बढ़ाया। लेकिन विराट 33 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एक तरफ से बल्लेबाज आउट होते रहे लेकिन मैक्सवेल क्रीज पर डटे रहे। मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। साल 2016 के बाद से मैक्सवेल ने अब जाकर अर्धशतक लगाया है। देखें उनके आंकड़े -
Glenn Maxwell IPL 50-plus scores:
— Umang Pabari (@UPStatsman) April 14, 2021
2014 : 4
2016 : 2
2021 : 1*#RCBvSRH
Maxwell:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 14, 2021
In IPL 2020 - 0 sixes off 106 balls in 11 inns
In IPL 2021 - 5 sixes off 69 balls in 2 inns#RCB #RCBvsSRH
गौर हो कि हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बेंगलुरु की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल की अर्धशतक के बदौलत 150 रन का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की तरफ से होल्डर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।