विनी रमन से शादी करेंगे मैक्सवेल, वायरल हो रहा तमिल में छपा शादी का कार्ड
punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 11:57 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सुपरस्टार ग्लेन मैक्सवेल जो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं, जल्द ही भारतीय मूल की लड़की विनी रमन से शादी करने वाली हैं। उनकी शादी का कार्ड तमिल में छपा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों कथित तौर पर 2017 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने फरवरी 2020 में सगाई की थी।
मैक्सवेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ उपयोगी गेंदबाजी से खेल के छोटे प्रारूपों में शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल की मौजूदा नीलामी में उन्हें इस सीजन के लिए भी आरसीबी की टीम ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
विन्नी रमन चेन्नई के वेस्ट माम्बलम से हैं लेकिन उनका पालन-पोषण ऑस्ट्रेलिया में हुआ जहां उन्होंने फार्मेसी की पढ़ाई की। मेलबर्न में जन्मी और पली-बढ़ी विनी रमन के पिता रामानुज दासन और माता विजयलक्ष्मी रमन उनके जन्म से पहले ऑस्ट्रेलिया चले गए थे।
जानकारी के मुताबिक मैक्सवेल और विन्नी की शादी हिंदू और ईसाई दोनों रिती रिवाजों के साथ आयोजित की जाएगी और कई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों और अंतरराष्ट्रीय लोगों के इस विवाह समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।