IND vs NZ : दूसरे टेस्ट मैच के लिए MCA ने सरकार के सामने रखी यह मांग

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 11:03 AM (IST)

मुंबई : मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों की शत प्रतिशत उपस्थिति चाहता है और उसने महाराष्ट्र सरकार से इसकी अनुमति देने का आग्रह किया है। एमसीए के अधिकारी ने शीर्ष परिषद की बैठक के बाद कहा कि हमने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के लिए सरकार से दर्शकों की शत प्रतिशत उपस्थिति का आवेदन किया है।

एमसीए लगभग पांच साल बाद टेस्ट मैच का आयोजन करेगा। उसने आखिरी बार 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। इस बीच एमसीए ने फैसला किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चार दिसंबर को कोलकाता में होने वाली बैठक में उसके अध्यक्ष विजय पाटिल संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News