IPL 2020 ऑक्शन से पहले बोले मैकुलम - KKR को ऐसे खिलाड़ियों की है जरूरत

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2019 - 01:40 PM (IST)

कोलकाता : स्टार बल्लेबाज़ और कोलकाता नाइटराइडर्स के इस सत्र में मुख्य कोच पद पर नियुक्त किए गए ब्रैंडम मैकुलम ने कहा है कि उनकी टीम को शतकधारियों की जरूरत है। मैकुलम ने आईपीएल के वर्ष 2008 में ओपनिंग संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 73 गेंदों पर 158 रन की शतकीय पारी खेली थी और बहुत लोकप्रिय हो गये थे। कीवी बल्लेबाज़ के हालांकि केकेआर को छोड़ने के बाद से टीम में उनके जैसा कोई शतकधारी नहीं रहा है।

इस सत्र में केकेआर के मुख्य कोच का पद संभालने वाले मैकुलम ने कहा कि 11 वर्ष के सूखे को समाप्त करना जरूरी है। 38 वर्षीय बल्लेबाज गुरूवार को आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मेरे बाद से कोई भी शतकधारी नहीं हुआ। क्या आप गंभीर हैं। हम इस समस्या को जल्द ही सुलझा लेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि टीम को कुछ ऐसे बल्लेबाज मिलें जो शतक बनाएं।' उन्होंने कहा, ‘बहुत सारे भारतीय क्रिकेटर हैं जो प्रतिभाशाली हैं। हम कोशिश करेंगे कि बढि़या खिलाड़ियों का पूल तैयार कर सकें।'  

केकेआर के साथ बतौर खिलाड़ी अपने कार्यकाल को लेकर मैकुलम ने कहा,‘‘इस बात को काफी समय हो गया। मुझे याद है जब मैं यहां पहली बार आया था। हमें नहीं पता था कि कैसे हम यहां खेलेंगे। लेकिन अब मैं इस टीम का कोच हूं जो काफी अच्छा अहसास है।' मैकुलम ने साथ ही केकेआर के प्रशंसको से अपनी टीम का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा,‘‘ मैंने अपने परिवार के साथ यहां काफी समय बिताया है। यहां वापिस आना बढि़या है और खासकर ईडन गाडर्न का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। यहां प्रशंसकों से शानदार समर्थन मिलता है। उम्मीद है कि हम आगामी सत्र में ट्रॉफी जीत सकें।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News