मेदवेदेव 2 महीने रहेंगे टेनिस से दूर, करवाएंगे हर्निया की सर्जरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 09:52 PM (IST)

मोनाको : अमेरिकी ओपन चैंपियन दानिल मेदवेदेव के हर्निया की सर्जरी के कारण एक से दो महीने तक टेनिस से दूर रहने की संभावना है। दुनिया के दूसरे नंबर के पुरुष टेनिस खिलाड़ी मेदवेदेव ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा लेकिन वह हाल के महीनों में हर्निया से जूझ रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस समस्या से निपटने के लिए छोटी सर्जरी कराने का फैसला किया है। मैं अगले एक या दो महीने तक बाहर रह सकता हूं और कोर्ट पर जल्द वापसी के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। इस सर्जरी के कारण मेदवेदेव के 22 मई से शुरू होने वाले अगले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन से बाहर रहने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News