CSK के सुरेश रैना ने कहा- मैसी हैं मेरे पसंदीदा खिलाड़़ी
punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:50 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना जून से रूस में होने वाले फुटबाल विश्व कप को देखने जाना चाहते हैं और उनके पसंदीदा खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनल मैसी हैं। रैना ने फुटबॉल विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर कहा-मैं विश्व कप के मैच देखने जाना चाहता हूं। मैंने अपने मैनेजर को टिकट बुक कराने को कहा है और सब कुछ सही रहता है तो मैं विश्व कप देखने जरूर जाऊंगा।
क्रिकेट के बाद फुटबॉल को सबसे ज्यादा पसंद करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने नेमार, रोनाल्डो और मैसी में से अपने पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछे जाने पर कहा- मुझे मैसी काफी पसंद हैं। वह काफी स्टाइलिश खिलाड़ी हैं, उनके अपने समर्थक हैं और मुझे उनका लाइफ स्टाइल बहुत पसंद है।
विराट कोहली भी करते हैं मैसी को पसंद
बीते दिनों एक इंटरव्यू में जब विराट कोहली की तुलना प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की गई तो उन्होंने कहा था कि वह खुद की रोनाल्डो की बजाय मैसी से तुलना होती देखना चाहते हैं। कोहली ने कहा- मैसी की फुटबॉल के प्रति डेडिकेशन शानदार है। हर कोई उनके जैसा स्पोट्र्स स्टार बनना चाहता है।