‘मेरे लिए ये नए अनुभव हैं'', IPL ने बदली दिल्ली के ऑलराउंडर विपराज निगम की जिंदगी

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला विपराज निगम का मानना है कि IPL से उनके जीवन में काफी बदलाव आए हैं और दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से मिली सीख उनके करियर को निखारने में काफी काम आएगी। 

20 वर्ष के निगम को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रूपए में खरीदा था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बारे में निगम ने कहा, ‘जीवन में कई बदलाव आए हैं। आईपीएल से चीजें बदल जाती है। आपको इतने बड़े सीनियर खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलता है। उनसे और उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलता है।' 

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए ये नए अनुभव हैं और मैं अपने खेल में इस सीख पर अमल करने की कोशिश करूंगा।' निगम ने दिल्ली के कोचिंग स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब मुझे दिल्ली टीम ने चुना और उससे पहले भी मैने अपने कोचों और प्रबंधन से बात की। उन्होंने मुझे हमेशा कहा कि वे मुझे हरफनमौला के रूप में देखते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और लीग में मेरी बल्लेबाजी देखी और संदेश साफ था कि दो से चार ओवर फेंकने के अलावा मुझे बल्लेबाजी पर भी फोकस करना है।' 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले निगम ने कहा, ‘अपने प्रदेश के लिए खेलने के बाद जब मैं राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी गया तो कोचों ने मेरी काफी मदद की। मैं बल्लेबाज के तौर पर गया था लेकिन मैने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पर फोकस किया।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News