#MeToo: COA और BCCI सदस्यों ने जौहरी मामले में जांच पैनल को दी गवाही

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 09:14 AM (IST)

नई दिल्ली: सीओए अध्यक्ष विनोद राय सहित भारतीय क्रिकेट के शीर्ष पदाधिकारियों ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीडऩ की जांच कर रहे पैनल के सामने सोमवार को गवाही दी। प्रशासकों की समिति के प्रमुख राय के अलावा सीओए सदस्य डायना एडुल्जी, बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और आईपीएल याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने तीन सदस्यीय पैनल के सामने गवाही दी। ये सभी पैनल के समक्ष अलग अलग पेश हुए। पैनल में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख बरखा सिंह और वकील वीना गौड़ा शामिल हैं।
sports news, cricket news hindi, COA, BCCI, Rahul johri, inquiry panel, johri case
बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने एक अखबार से कहा, ‘हां, राय, अनिरूद्ध, वर्मा ने पैनल के सामने गवाही दी। अमिताभ (कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी) गवाही देने के लिए नहीं पहुंच पाए क्योंकि वह निजी कारणों से व्यस्त थे। यह पता नहीं चला कि सीके (ख्नन्ना) गवाही देने के लिए क्यों नहीं पहुंचे। हालांकि बीसीसीआई का एक वर्ग राय और एडुल्जी के पैनल के समक्ष पेश होने से हैरान है क्योंकि पैनल को 15 नवंबर को इन दोनों को ही अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News