मैक्सिको ने ओलंपिक फुटबॉल क्वालीफाइंग मैच में अमेरिका को हराया

punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 11:13 AM (IST)

गुआदलाजारा (मैक्सिको) : यूरियेल एंटुना के 45वें मिनट में किये गोल की मदद से मैक्सिको ने ओलंपिक पुरूष फुटबॉल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में अमेरिका को 1.0 से हरा दिया। दोनों टीमें ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।

अमेरिका दूसरे स्थान पर रहा और उसका सामना होंडुरास से होगा। वहीं मैक्सिको लगातार 14वीं बार ओलंपिक क्वालीफायर जीता है और ग्रुप ए में शीर्ष पर रहा। उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र से सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें ओलंपिक के लिये 16 टीमों में जगह बनाएंगी।

ओलंपिक की फुटबॉल स्पर्धा 21 जुलाई से सात अगस्त तक तोक्यो, काशिमा, मियागी, सैतामा, सापोरो और याकोहामा में होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News