अंपायर के फैसले पर असहमति जताना पड़ा भारी, मुंबई इंडियंस की कप्तान पर लगा जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:27 AM (IST)

लखनऊ : मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर गुरुवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच के दौरान WPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। WPL ने अपने बयान में कहा कि हरमनप्रीत ने अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है। 

यह घटना अंतिम ओवर में हुई, जब मैदानी अंपायर ने नियम के अनुसार फील्डिंग प्रतिबंध लगाते हुए MI को धीमी ओवर गति के लिए दंडित किया। इसके लिए MI को 30 गज के घेरे के बाहर केवल तीन क्षेत्ररक्षक रखने थे। MI की कप्तान हरमनप्रीत फैसले से स्पष्ट रूप से नाखुश थीं और उन्होंने अंपायर अजितेश अर्गल से इस फैसले को चुनौती देने के लिए कहा। इस बीच, अंतिम ओवर फेंकने वाली ऑलराउंडर अमेलिया केर भी इस फैसले से काफी परेशान दिखीं। 

जैसे ही स्थिति बदली नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़ी इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफी एक्लेस्टोन ने अंपायर से अपनी राय जाहिर की। इस पर हरमनप्रीत और एक्लेस्टोन के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके दौरान MI कप्तान को उन पर उंगली उठाते हुए देखा गया। अंपायरों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया और एक्लेस्टोन निराश होकर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर लौट गईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। 

मैच की बात करें तो अमेलिया केर के 5 विकेट (5-38) और उसके बाद हेले मैथ्यूज के तेजतर्रार अर्धशतक (46 गेंदों पर 68 रन) ने मुंबई को छह विकेट से जीत दिलाई, जिससे वे स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। मौजूदा पर्पल कैप धारक केर इस सीजन में 5 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई, उन्होंने WPL इतिहास में किसी MI खिलाड़ी द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News