MI vs LSG : रोहित शर्मा चोटिल, घुटने ने बढ़ाई चिंता, कप्तान हार्दिक का बयान चर्चा में
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:21 PM (IST)

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (एमआई) को बड़ा झटका लगा जब उनके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुकाबले से बाहर हो गए। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान खुलासा किया कि रोहित को प्रैक्टिस सेशन के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। उन्होंने कहा कि रोहित को कल नेट्स में घुटने पर चोट लगी थी। वह आज के मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन टीम प्रबंधन ने उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया।
रोहित का इस सीजन में अब तक बल्ले से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तीन मैचों में उन्होंने सिर्फ 21 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 13 रहा है। उनकी खराब फॉर्म पहले से ही टीम के लिए चिंता का विषय थी और अब यह चोट मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है। हालांकि, टीम ने उनकी जगह युवा ऑलराउंडर राज अंगद बावा को मौका दिया है, जो अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। हार्दिक ने यह भी कहा कि एमआई और टीम इंडिया के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहे हैं, जल्द ही टीम में वापसी करेंगे और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Rohit Sharma with Mumbai Indians Assistant Physiotherapist Amit Dubey last night after the practice session.
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) April 4, 2025
"Rohit is not playing today's match due to a knee injury he suffered during practice last night but he has almost recovered and will be fully fit for next match." pic.twitter.com/RWkLNK2jsR
बहरहाल, मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हार्दिक ने कहा कि विकेट ताजा दिख रहा है। हमें नहीं पता कि यह कैसे खेलेगा, लेकिन चेज करना बेहतर विकल्प लगा। दूसरी ओर, एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम की बल्लेबाजी पर भरोसा जता रहे हैं, लेकिन वह भी अब तक इस सीजन में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में मुंबई की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, रयान रिकेलटन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों पर होगी। दूसरी ओर, एलएसजी के पास निकोलस पूरन और मिशेल मार्श जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं, जो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
रोहित की गैरमौजूदगी में मुंबई की प्लेइंग 11
विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर